Post Views 901
October 6, 2017
राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की किसान न्याय यात्रा को बीजेपी सरकार में मंत्री यूनुस खान ने प्रायश्चित यात्रा करार दिया है. झालावाड़ के प्रभारी मंत्री और सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री खान ने यह प्रतिक्रिया गुरुवार को सर्किट हाउस में बुलाई गई प्रेस वार्ता में दी है.
मंत्री यूनुस खान के साथ इस अवसर पर राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के चैयरमेन श्रीकृष्ण पाटीदार भी मौजूद रहे. झालावाड़ के सर्किट हाउस में आयोजित इस संयुक्त प्रेस वार्ता में खान ने कांग्रेस की किसान यात्रा को आड़े हाथों लेते हुए इसे सिर्फ राजनीति बताया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में न केवल झालावाड़ को बल्कि पूरे प्रदेश के किसानों को कोई बड़ा लाभ नहीं पहुंचाया. इस दौरान उन्होंने ब्याज मुक्त ऋण, जल स्वावलंबन अभियान, परवन और गागरीन सिंचाई परियोजनाओं सहित जिले में और प्रदेश में चल रहे हैं किसान हित के बड़े कार्यों को गिनाया, और कहा कि, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने झालावाड़ जिले से सौतेला व्यवहार कर विकास में पूरी तरह पीछे धकेल दिया था.
मंत्री यूनुस खान ने कांग्रेस की किसान यात्रा को प्रायश्चित यात्रा का नाम दिया और कहा कि कांग्रेस को किसानों के सामने प्रायश्चित कर माफी मांगनी चाहिए.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved