Post Views 811
October 5, 2017
कांग्रेस की किसान न्याय पदयात्रा आज झालावाड़ जिले के खानपुर में रही. जहां पीसीसी चीफ सचिन पायलट और नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने खानपुर में विश्व प्रसिद्ध दिगंबर जैन मंदिर में दर्शन किए. अतिशय क्षेत्र की प्रबंध कार्यकारिणी ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया.
किसान न्याय पदयात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गो से गुजरी जहां नगर कांग्रेस तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पदयात्रा का भव्य स्वागत किया. इस दौरान खानपुर में मीडिया से खास बातचीत करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश के किसान चाहते हैं कि उनका कर्ज माफ हो. उन्होंने कहा कि जैसे कि भाजपा की उत्तर प्रदेश तथा महाराष्ट्र सरकारों ने किया है तो फिर राजस्थान में ऐसा क्यों नहीं हो सकता.
उन्होंने बताया कि वसुंधरा सरकार कमेटी बनाकर टालने की बात कर रही है. हाड़ौती क्षेत्र में सबसे ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके हैं. किसानों की मौत को कांग्रेस जाया नहीं जाने देगी तथा किसानों को न्याय दिलाने के लिए हर तरह से कांग्रेस हक की लड़ाई लड़ेगी.
मीडिया से खास बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि झालावाड़ बारा जिले की महत्वपूर्ण सिंचाई एवं पेयजल परियोजना अकावद व्रहद परवन परियोजना का लंबे समय से बंद पड़े काम को चालू करवाने तथा काम को गति में लाने के लिए कांग्रेस आगामी विधानसभा में सरकार को घेरेगी.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved