Post Views 971
October 5, 2017
राजस्थान के रियल एस्टेट कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने गुरुवार को बिल्डिंग प्लान की मंजूरी को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब एक दिन में भी बिल्डिंग प्लान की मंजूरी मिल सकेगी. मंदी के दौर में राज्य सरकार के इस फैसले से इंफ्रास्ट्रकचर के क्षेत्र को मजबूती मिलने की
उम्मीद जताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार बिल्डिंग प्लान की मंजूरी के लिए अब जनता को निकायों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. मंदी के दौर से गुजर रहे रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ी राहत देते हुए राज्य सरकान ने बड़ा फैसला लिय़ा है. सरकार के नए आदेशों के तहत अब बिल्डिंग प्लान को एप्रुवल का काम ऑनलाइन कर दिया गया है.
दरअसल, सरकार के द्वारा राज्य में स्मार्ट राज प्रोजेक्ट के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करके इस प्रोजेक्ट के माध्यम से निकायों में जनता से जुड़े कार्यों को ऑनलाइन करने के आदेश तो जारी कर रखे हैं लेकिन अभी तक कुछ ही कार्य ऑनलाइन होना शुरू हुए थे. मगर कोई भी जनता से जुड़ा कार्य ठीक से ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है. जिससे अब तक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब राज्य सरकार के स्वायत्त शासन विभाग ने दो तरह के सिस्टम को लागू किया है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved