Post Views 841
October 5, 2017
केन्द्र सरकार ने अब विदेश सेवा के अधिकारियों को मिड टर्म प्रशिक्षण के दौरान राज्यों का अध्ययन करने भेजना शुरू किया है. उद्योग आयुक्त व सचिव सीएसआर कुंजी लाल मीणा से प्रदेश में अध्ययन के लिए आए विदेश सेवा के अधिकारियों ने राजस्थान के औद्योगिक परिवेश की विस्तार से जानकारी ली.
मीणा ने बताया कि राज्य सरकार की नई एमएसएमई पॉलिसी 2015 से औद्योगिक विकास का नया माहौल बना है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 17 सितंबर से इस साल को एमएसएमई वर्ष घोषित किया है, वहीं प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक एमएसएमई पखवाड़ा का आयोजन कर सूक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्योगों से सीधा संवाद कायम किया गया है.
उन्होंने नवाचार की चर्चा करते हुए कहा कि जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रतिमाह जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजन से स्थानीय स्तर पर ही कठिनाइयों का निराकरण होने लगा है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved