Post Views 791
October 5, 2017
राजस्थान की राज्य पीसीपीएनडीटी टीम ने बुधवार को डिकॉय कार्रवाई करते हुए अवैध रुप से गर्भस्थ शिशु का लिंग परीक्षण करते हुए आगरा से तीन जनों को गिरफ्तार किया है.
टीम ने यह 90वां डिकॉय ऑपरेशन करते हुए उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में एक अपंजीकृत पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन को भी मौके से जब्त कर किया है. टीम का यह 22वां इंटरस्टेट डिकॉय ऑपरेशन है.
चिकित्सा सचिव और राज्य पीसीपीएनडीटी सैल के प्राधिकारी नवीन जैन ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई. आगरा शहर की अनुराधा नाम की महिला नर्स द्वारा भरतपुर, धौलपुर और दौसा क्षेत्र की महिलाओं को दलालों के माध्यम से आगरा ले जाकर गर्भस्थ शिशु के भ्रूण लिंग जांच करने की सूचना मिली थी.
यदि गर्भस्थ शिशु कन्या भ्रूण होने पर गर्भ समापन कराने की भी सूचना मिल रही थी. सूचना पर परियोजना पीसीपीएनडीटी निदेशक रघुवीर सिंह के नेतृत्व में दल का गठन कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved