Post Views 831
October 4, 2017
रणजी सीजन 2017-18 के लिए राजस्थान टीम की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. राजस्थान का पहला मुकाबला जम्मू-कश्मीर टीम के साथ 6 अक्टूबर से होगा. इसे देखते हुए टीम जमकर पसीना बहा रही है. आरसीए एकेडमी में इन दिनों रणजी कैंप का आयोजन किया गया है. यहां राजस्थान टीम के खिलाड़ी अभ्यास में जुटे हैं.
राजस्थान रणजी टीम के कप्तान पंकज सिंह ने बताया कि आरसीए में चल रहे विवाद के चलते इस बार कैंप का आयोजन देरी से हुआ. जिसके चलते खिलाड़ियों को तैयारियों का मौका नहीं मिल पाया है. लेकिन पिछले साल के मुकाबले इस बार टीम काफी संतुलित है. पिछले सीजन में टीम के पास अनुभवी बल्लेबाजों की काफी कमी थी. अधिकतर बल्लेबाज अनफिट होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे. पिछली बार पुनित यादव, दिशांत याज्ञनिक और अशोक मेनारिया अनफिट थे. लेकिन इस बार इन तीनों की टीम में वापसी हुई है. जिससे टीम की बल्लेबाजी मजबूत होगी.
राजस्थान टीम को इस साल ग्रुप बी में झारखंड, गुजरात, केरल, सौराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के साथ रखा गया है. टीम जम्मू-कश्मीर के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. अगला मुकाबला झारखंड से जयपुर में और फिर त्रिवेंद्रम में केरल से भिड़ंत होगी.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved