Post Views 791
October 4, 2017
पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने मंगलवार को जिला परिषद सभागार में सभी विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ जिले पंचायती राज की सभी योजनाओं की समीक्षा बैठक की.
मंत्री राठौड़ ने कांग्रेस पार्टी पर किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने के आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों के लिए पार्टी ने जो काम किए हैं उससे किसान भाजपा के साथ है. इसलिए कांग्रेस के नेता किसानों के नाम पर घटिया राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने मनरेगा और शौचालयों के निर्माण के लिए राशि आवंटित करने के निर्देश दिए हैं.
बैठक में मंत्री सहित अलवर जिला कलेक्टर राजन विशाल, अलवर जिला परिषद सीईओ रमण ,आईएएस नवीन महाजन, पंचायती राज्य सचिव रोहित कुमार, ग्रामीण विकास सचिव जिला प्रमुख रेखा राजू यादव, रामगढ़ विधायक ज्ञानदेव आहूजा, विधायक जयराम जाटव, किशनगढ़ विधायक रामहेत यादव सहित अलवर जिला के सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.
मंत्री राठौड़ ने बैठक में कहा कि केंद्र सरकार के शौचालय अभियान को लेकर शत प्रतिशत शौचालय बनाए जाने का प्रयास किया जाएं. मनरेगा में किस तरह से लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिले इस पर भी चर्चा की गई.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved