Post Views 851
October 4, 2017
राजस्थान के कई जिलों में जानलेवा बन चुका डेंगू अब आखों की रोशनी भी छीनने लगा है. कोटा में आधा दर्जन से अधिक ऐसे मामले सामने आए तो डेंगू के इस खतरनाक रूप को देखकर न सिर्फ चिकित्सक हैरान हो गए, बल्कि रोगियों और उनके परिजनों में भी दहशत घर कर गई है.
कोटा के विज्ञाननगर का रहने वाला आशीष डेंगू से पीड़ित है. पहले ही प्लेटलेट्स लगातार गिर रहे थे, लेकिन मंगलवार सुबह से ही आंखों से धुंधला दिखने लगा, तो चिंता बढ़ गई और आखों के अस्पताल जब पहुंचा तो पता चला कि आखों पर डेंगू का अटेक है. इससे पहले 45 वर्षीय हेमराज और 29 वर्षीय कुलभूषण की भी आखों की रोशनी भी डेंगू छीन चुका है.
यही नहीं हेमराज की तो इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत भी हो गई है, लेकिन डेंगू का यह साइड इफेक्ट अब न सिर्फ चिकित्सकों को हैरान कर रहा है, बल्कि लगातार डेंगू रोगियों की बढ़ती तादाद के साथ रोगियों और परिजनों के लिए भी दशहत का माहौल बना रहा है.
डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन भले ही लाख दावे कर रहा है, लेकिन शहर की चौपट सफाई व्यवस्थाए इस जानलेवा रोग के लिए मददगार साबित हो रही है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved