Post Views 911
October 3, 2017
कांगेस मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में किसान न्याय यात्रा और किसान सभा करके राजनीतिक बढ़त लेने की कवायद शुरू कर रही है. किसानों की मांगों पर कांग्रेस ने मंगलवार से बारां से चार दिन की किसान न्याय यात्रा शुरू की है. पीसीसी चीफ सचिन पायलट के लिए इस यात्रा के कई सियासी मायने हैं.
सचिन पायलट ने किसान न्याय यात्रा के लिए हाड़ौती का चयन सोच समझकर किया है. बारां-झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह का क्षेत्र है, झालावाड़ सीएम वसुंधरा राजे का निर्वाचन क्षेत्र है, बारां जिला मुख्यालय का क्षेत्र कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी का निर्वाचन क्षेत्र है.
किसान न्याय यात्रा के जरिए पायलट मुख्यमंत्री को उनके गृह क्षेत्र में घेरने की रणनीति बना रहे हैं. हालांकि सचिन पायलट ने किसान न्याय यात्रा के लिए हाड़ौती के चयन के पीछे वहां किसानों की आत्महत्याएं ज्यादा होने का कारण बताया है, साथ ही पायलट का दावा है कि किसान न्याय यात्रा के पीछे राजनीति नहीं है.
किसान न्याय यात्रा के बहाने पायलट पार्टी में अपना कद और जनसमर्थन बढ़ाने की कवायद भी कर रहे हैं. सीकर और बासंवाड़ा में किसान रैलियों के बाद अब हाड़ौती के इलाके को पायलट राजनीतिक रूप से साधना चारह रहे हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved