Post Views 1061
October 3, 2017
राजस्थान के अजमेर जिले में 29 सितंबर को हुई युवक की हत्या के मामले में सोमवार को बिजयनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए हत्या का खुलासा कर दिया.जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले बिजयनगर में केशव स्कूल के पास हुई एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए बिजयनगर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. बिजयनगर एसएचओ प्रभुदयाल ने बताया कि 29 सितम्बर को आड़त बस्ती दिल्ली निवासी राजेन्द्र पुत्र गंगाराम बागरिया की हत्या कर दी गई थी.इस मामले में बिजयनगर निवासी भागचंद बागरिया और उसके पुत्र लाडू उर्फ सुनील को गिरफ्तार किया गया है. मृतक राजेन्द्र के बीच दोनो के पुरानी रंजिश थी. जिसके चलते आरोपियों ने अकेला देखकर उसे कमरे में ले जाकर मारपीट की. जिससे उसके पेट में अंदरूनी चौट लगने से मौत हो गई.गौरतलब है कि मृतक राजेन्द्र अपने छोटे भाई मोनू की बारात लेकर दिल्ली से बिजयनगर आया था. लेकिन शादी के एक दिन पहले ही राजेन्द्र की हत्या कर दी गई थी.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved