Post Views 821
October 2, 2017
एसबीआई में सहयोगी बैंकों के विलय के 6 माह बाद अब सहयोगी बैंकों की पुरानी चैकबुक को अमान्य कर दिया गया है। तीन दिन की छुट्टी के बाद मंगलवार से जब बैंक खुलेंगे तो एसबीबीजे सहित अन्य बैंकों की पुरानी चैकबुक अमान्य हो जाएगी। पुराने चैक एसबीआई स्वीकार नहीं करेगा। ऐसे में एसबीबीजे से एसबीआई में कन्वर्ट हुए अकाउंट के पुराने चैक अब काम नहीं करेंगे। एसबीआई ने सभी ग्राहकों को मैसेज भेजकर चैकबुक बदलने के लिए कहा है। ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए एसबीआई 20 चैक की पहली चैकबुक ग्राहकों को मुफ्त देगा।
विलय के बाद 4 शाखाएं बंद होंगी, प्रबंधन को भेजी रिपोर्ट
एसबीआई बैंकों के विलय के तहत उदयपुर में 4 शाखाएं इस माह में बंद हो सकती हैं। प्रबंधन के आदेशों के तहत विलय के अन्तर्गत उदयपुर मैनेजमेंट ने रिपोर्ट तैयार कर प्रबंधन को भेज दी है। हिरणमगरी और गोवर्धन विलास से एसबीबीजे और सेक्टर-11, प्रतापनगर से एसबीआई शाखाएं बंद कर दी जाएंगी। जबकि इनके नजदीकी एसबीआई शाखा में इनको विलय कर दिया जाएगा।
एसबीबीजे के कर्मचारियों को जोड़ने में जुटा एसबीआई
विलय के 6 माह होने के साथ ही अब एसबीआई एसो. एसबीबीजे के कर्मचारियों को जोड़ने में लगा है। संघ में एसबीआई का संगठन बड़ा है। एसबीआई के काउंसिल मेम्बर पीएस खींची ने बताया कि एसबीआई अन्य सहयोगी बैंकों के कर्मचारियों को मेंबरशिप देने में लगा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर संगठन को मजबूत किया जा रहा है।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved