Post Views 781
October 2, 2017
लास वेगास. अमेरिका के लास वेगास में रविवार देर रात एक म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान अंधाधुंध फायरिंग हो गई। इसमें दो लोग मारे गए। करीब 26 घायल हैं। 14 की हालत गंभीर है। यह फेस्टिवल एक रिजॉर्ट और केसिनो में चल रहा था। तभी पास के एक होटल की 32th फ्लोर से किसी ने ऑटोमैटिक राइफल से शूटिंग शुरू कर दी। लोगों को पहले लगा कि आतिशबाजी हो रही है। जैसे ही एक सिक्युरिटी गार्ड मारा गया, लोगों को हमले का एहसास हुआ। इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। एक सस्पेक्ट हमलावर मारा जा चुका है। माना जा रहा था कि हमले में तीन लोग शामिल हैं। लेकिन लास वेगास पुलिस का कहना है कि अब मौके पर कोई हमलावर मौजूद नहीं है।
- बता दें कि लास वेगास क्लब्स, केसिनो और नाइट लाइफ के लिए जाना जाता है। हमला यहां के Mandalay Bay रिजॉर्ट एंड केसिनो में हुआ। 15 एकड़ में फैले इस रिजॉर्ट और केसिनो में बीते 4 साल से तीन दिन का कंट्री म्यूजिक फेस्टिवल होता है। रविवार को रूट 91 म्यूजिक फेस्टिवल के अाखिरी दिन हमला हुआ।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना लोकल टाइम के मुताबिक रात 10.30 बजे (इंडियन लोकल टाइम के मुताबिक सोमवार सुबह) हुई। हमले से पहले फेस्टिवल को निशाना बनाए जाने को लेकर एक फोन कॉल भी पुलिस के पास आया था।
कैसे हमला हुआ?
- बताया जा रहा है कि रिजॉर्ट एंड केसिनो के पास मौजूद एक होटल की 32th फ्लोर से फायरिंग शुरू हुई। इस फ्लोर से केसिनो का वह एरीना रेंज में था, जहां म्यूजिक फेस्टिवल चल रहा था।
- शुरुआती फायरिंग में केसिनो का एक सिक्युरिटी गार्ड मारा गया। बाद में वहां अफरातफरी मची। हमलावरों की संख्या तीन बताई गई थी।
केसिनो में हमले के बाद क्या हुआ?
- म्यूजिक फेस्टिवल के आखिरी दिन जब हमला हुआ, उस वक्त सिंगर जेसन एल्डीयन परफॉर्मेंस दे रहे थे। जैसे ही ऑडिएंस के बीच फायरिंग की आवाज आई, एल्डीयन ने परफॉर्मेंस रोक दी।
- आसपास मौजूद होटलों से लोगों ने देखा कि केसिनो कैम्पस में भारी अफरातफरी मची हुई थी। लोग बाहर आने लगे।
- हमले के बाद लास वेगास के मैक्कैरेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 20 से ज्यादा फ्लाइट्स को डाइवर्ट कर दिया गया। एयरपोर्ट भी बंद कर दिया गया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved