Post Views 781
October 2, 2017
नीमराणा उपखण्ड के शाहजहांपुर टोल टैक्स फैले अव्यवस्थाओं के आलम से लोगों को परेशानी सामना करना पड़ रहा है. यहां प्रतिदिन एक करोड़ से से भी ज्यादा की वसूली को बावजूद टोल पर शौचालय की सुविधा ठीक प्रकार से नहीं होना अपने आप मे शौचमुक्त कस्बे पर सवालिया निशान खड़े करता है. जानकारी के मुताबिक टोल टैक्स पर 200 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं. इन सभी लोगों के लिए मात्र एक की शौचालय बना है और उसकी की भी सफाई नियमित रूप से नहीं होती जिसके कारण उन्हें खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है. यह हाल तब है जब जिला कलेक्टर दुवारा शाहजहाँपुर कस्बे को शौच मुक्त होने पर सरपंच को सम्मानित किया जा चुका है. वहीं दूसरी तरफ कागजी कार्रवाई में शाहजहाँपुर कस्बा पूर्णता शौच मुक्त हो चुका है. टोल वसूली का 60 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार को जाता जबकि राज्य सरकार सहित केंद्र सरकार का सपना शौच मुक्त भारत हो इसके लिये टोल पर वाहन चालको से शौच सहित सुविधा के नाम पर वाहन चालकों की जेब काटी जा रही है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved