Post Views 781
October 2, 2017
ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन के लिए पाकिस्तान, कतर और तुर्की को आतंकवाद को स्पॉन्सर करने वाले देश डिक्लेयर करने का वक्त आ गया है। यह बात अमेरिका के डिफेंस डिपार्टमेंट पेंटागन के एक पूर्व अफसर ने कही है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों का नाम घोषित करते वक्त यह नहीं देखना चाहिए कि कौन उसका मददगार है और कौन नहीं। तब उसके यहां मौजूद आतंकियों को जेल में डाल देना चाहिए...
- पेंटागन के पूर्व अफसर माइकल रुबिन ने अपनी बात वॉशिंगटन एक्जामिनर में लिखे ओपन एडिटोरियल में कही। फिलहाल, रुबिन अमेरिकन इंटरप्राइस इंस्टीट्यूट (एईआई) में रेसिडेंट स्कॉलर हैं।
- उन्होंने लिखा, "यह वक्त पाकिस्तान को जवाबदेह बनाने का है। अगर पाकिस्तान तब भी सेंक्शंस से बचता है तो उसे निश्चित ही उसकी जमीन पर मौजूद आतंकियों को जेल में डाल देना चाहिए। उसे पैसा और हथियार देना बंद कर देना चाहिए।"
- 1979 से भारतीय विदेश मंत्रालय की तरह अमेरिका का विदेश मंत्रालय भी एक लिस्ट बनाता रहा है, जिसमें आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों के नाम हैं।
8 देशों का नाम इस लिस्ट में रह चुका है
- अब तक अमेरिकी विदेश मंत्रालय लीबिया, इराक, साउथ यमन, सीरिया, क्यूबा, ईरान, सूडान और नॉर्थ कोरिया को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश डिक्लेयर कर चुका है। उसका मानना है कि ये देश लगातार इंटरनेशनल लेवल पर आतंकियों को मदद करते रहे हैं। हालांकि, बीते कुछ वर्षों में इनमें से कई देश लिस्ट से बाहर हो चुके हैं। अब इसमें सिर्फ 3 देश- ईरान, सीरिया और सूडान ही रहे हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved