Post Views 1031
October 2, 2017
लास वेगास. अमेरिका के लास वेगास में रविवार रात एक म्यूजिम फेस्टिवल के दौरान फायरिंग की घटना हुई। फायरिंग मैन्डले बे होटल एंड कैसिनो के पास हुई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है और करीब 20 लोग घायल हुए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक गनमैन ने अचानक लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने फिलहाल लोगों को इस इलाके से दूर रहने के लिए कहा है। होटल के कमरे से फायरिंग कर रहे हमलावर...
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना लोकल टाइम के मुताबिक रात 10.30 बजे हुई। फायरिंग के पहले फेस्टिवल को निशाना बनाए जाने को लेकर एक फोन कॉल भी आया था।
- पुलिस के मुताबिक, यहां तीन दिन का रूट 91 म्यूजिक फेस्टिवल चल रहा था, जिसमें दो हमलावरों ने ऑटोमैटिक राइफल के इस घटना को अंजाम दिया।
- पुलिस ने बताया कि हमलावर मैन्डले बे में ऊपर के कमरे में मौजूद थे और वहीं से नीचे खड़े लोगों पर फायरिंग कर रहे थे।
- मेट्रोपेलिटन पुलिस डिपार्टमेंट ने 2 लोगों की मौत और 20 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक, एक संदिग्ध आरोपी भी मारा गया है।
- पुलिस का कहना है कुछ हमलावर अभी फायरिंग कर रहे हैं। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि मौके पर कितने हमलावर मौजूद हैं।
- पुलिस ने ट्विटर के जरिए लोगों से इस इलाके से दूर रहने की अपील की है। इसके साथ ही पुलिस की टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
- घटनास्थल पर मौजूद एक रिपोर्टर ने बताया कि घटना के वक्त कैसिनो में मौजूद लोग ग्राउंड फ्लोर पर और होटल की पार्किंग की तरफ भाग रहे थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved