Post Views 801
October 2, 2017
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद नेपाल के सांसद बिनोद चौधरी रविवार को झुंझुनूं आए. उन्होंने यहां राणी सती मंदिर सहित अनेक स्थलों के दर्शन किए. चौधरी ने एलान किया कि वे अजमेर में फूड पार्क बनाएंगे. इसके बाद में चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नेपाल-भारत के नागरिकों के बीच अच्छे पड़ोसी के रिश्ते हमेशा से रहे हैं. आगे भी नागरिकों की वजह से मधुर संबंध बने रहेंगे.दोनों देशों के बीच संबंध में उतार-चढ़ाव भले ही आता रहा हो, लेकिन नागरिकों के दिलों में हमेशा प्यार बना रहा. नेपाल के ललितपुर के रहने वाले सांसद चौधरी के पूर्वज झुंझुनूं के ही चूड़ी अजीतगढ़ के हैं. उनके पुरखे बरसों पहले यहां से नेपाल चले गए थे, लेकिन वे आज भी शेखावाटी आते हैं, जमीन का मोह उन्हें खींच लाता है. उनका कहना था कि भारत-नेपाल के सांस्कृतिक, सामाजिक जीवन में अनेक समानताएं हैं. दोनों के देशों के बीच एक लंबी सीमा रेखा है. एक तरफ नेपाल के गांव हैं तो दूसरी ओर भारत के. ऐसे में दोनों के नागरिक एक दूसरे से जुड़े हैं. भारत का कोई भी नागरिक नेपाल में रह सकता है. नेपाल का कोई भी नागरिक भारत में बिना रोक टोक रह सकता है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved