Post Views 831
September 30, 2017
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के माण्डल में दलित एवं मानव अधिकार संगठनों के लगभग 2 दर्जन से ज्यादा लोगों ने शुक्रवार को गुंदली गांव में गैंगरेप पीड़ित दलित छात्रा व उनके परिजनों से मुलाकात की. इन लोगों ने उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया और इस बारे में पूरी तथ्यात्मक रिपोर्ट ली. इसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने बागोर थाने पर जाकर माण्डल के डीएसपी चंचल मिश्रा से भी मुलाकात की. इस दौरान मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारियों ने दुष्कर्म के मामले में लगाई गई धाराओं में के बारे में मिश्रा से जानकारी ली. पीपुल्स यूनियन फ़ॉर सिविल लिबर्टीज के नेशनल काउंसिल के मेंबर भंवर मेघवंशी ने बताया कि इस मामले में दलित पीड़िता पूरी तरह सहमी हुई है. वह स्कूल भी नही जा रही है. इस मामले में मजदूर किसान शक्ति संगठन के शंकर सिंह ,बाल कल्याण समिति की सदस्य तारा अहलूवालिया और सामाजिक न्याय एवं विकास समिति के सचिव गोपाल राम वर्मा सहित दलित एवं मानव अधिकार संगठनों के लोग साथ थे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved