Post Views 821
September 30, 2017
कैला माता के दर्शन कर अपने घर आगरा लौट रहे कार सवार एक परिवार के लोगों के साथ बाइक पर आए बदमाशों ने जमकर मारा- पीटा. इसके साथ ही उनके साथ लूटपाट की. सेवर थाना इलाके के डालमिया शिव मंदिर के पास मारपीट और लूटपाट की हो रही घटना को देख पीछे से आ रहे अन्य वाहन चालकों ने रुककर बदमाशों को पकड़ लिया और घटना में गंभीर रूप से घायल हुए युवक को उपचार के लिए आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराए गए युवक पवन राणा के भाई ने बताया कि वह केला देवी मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे कि डालमिया शिव मंदिर के पास आकर बदमाशों ने अपनी बाइक को आगे लगा दिया और कार को रुकवाकर दिया. जैसे ही उन्होंने कार की खिड़की खोली, बदमाशों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और पवन के गले की सोने की चेन तोड़ ली. बदमाश महिलाओं की चेन भी तोड़ने का प्रयास कर रहे थे लेकिन तभी पीछे से आ रहे अन्य वाहन चालकों ने उनकी मदद की और बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया . फिलहाल पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ में जुटी हुई है .
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved