Post Views 781
September 30, 2017
सोहराबुददीन एनकाउंटर प्रकरण मामले में 7 साल जेल में रहे आईपीएस दिनेश एमएन को राजस्थान सरकार ने दीवाली गिफ्ट देने की पूरी तैयारी कर ली है. निलंबन सेवा को छोड़कर उन्हें सभी परिलाभ एवं भत्ते दिए जाएंगे. हाल में बाम्बे हाईकोर्ट ने दिनेश एमएन को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया था. आरोपों से बरी होने पर दिनेश एमएन ने राज्य सरकार से सभी परिलाभ एवं भत्ते देने की गुहार लगाई थी. सीएमओ ने परिलाभ एवं भत्ते देने की फाइल का अनुमोदन कर दिया है. कार्मिक विभाग जल्द ही आदेश जारी कर देगा. कार्मिक विभाग के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि दीवाली से पूर्व आईपीएस दिनेश एमएन को सभी सभी परिलाभ एवं भत्ते दे दिए जाएंगे. विभाग जल्द ही आदेश जारी कर देगा क्योंकि सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है. गौरतलब है कि वर्ष 2005 में हुए सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में सीबीआई ने 24 अप्रैल 2007 को दिनेश एमएन को गिरफ्तार किया था. दिनेश एमएन 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वे अलवर, करौली व उदयपुर में एसपी के पद पर तैनात रहे हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved