Post Views 811
September 29, 2017
जिले रेनवाल थाना पुलिस अंतरराज्यीय लूट गिरोह का पर्दाफाश कर सरगना सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुनिल कुमार उर्फ चीकू (22) व मुकेश कुमार (24) उक्त निवासी सासी मोहल्ला रामगढ सीकर है। पुलिस ने इनके पास से देशी कट्टा बरामद किया है। इन लोगों ने रेनवाल थाना इलाके में 26 सितम्बर को मलिकपुर गांव की तलाई पर राहगीर जवाहर लाल नाम के एक व्यक्ति से मारपीट की और बन्दूक नोक पर बाइक व नकदी लूट कर भागे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया और टीम के अथक प्रयासों के चलते आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पूछताछ में आरोपियों ने जयपुर, राजस्थान, हरियाण, दिल्ली सहित अन्य शहरों में लूटपाट की दर्जनों वारदाते कबूली है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved