Post Views 1191
September 29, 2017
राजस्थान के फलौदी कस्बे में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में भगत सिंह की जयंती पर त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. बता दें कि आज देश भगत सिंह की 110वीं जयंती मना रहा है. इस अवसर पर फलौदी में हिंदू संगठनों एक सभा का आयोजन किया और साथ ही वाहन रैली भी निकाली. देश और धर्म की रक्षा के लिए त्रिशूल दीक्षा के कार्यक्रम आयोजित होते हैं. इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान में आयोजित सभा के बाद शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वाहन रैली निकाली गई. कार्यक्रम का शुभारंभ शस्त्र पूजन व द्वीप जलाकर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को बजरंग दल के राष्ट्रीय सह संयोजक सोहनसिंह सोलंकी ने संबोधित किया. मुख्य वक्ता के रूप में सोलंकी ने कहा कि शहीद भगतसिंह का बलिदान हमें देश के लिए जीने की प्रेरणा देता है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved