Post Views 741
September 28, 2017
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंति पर कॉलेज की 200 छात्राएं रक्तदान करने पहुंची और उनमें से 199 हिमोग्लोबिन की कमी से अनफिट हो गईं. महज 1 बेटी ही रक्तदान कर पाई. यह हाल है भीलवाड़ा के सेठ मुरलीधर मानसिंह राजकिय कन्या महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के स्वास्थ्य का, जो देश की 50 प्रतिशत आबादी वाली भावी पीढ़ी के सेहत पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. 200 में से केवल एक छात्रा के रक्त में हिमोग्लोबिन साढ़े 12 ग्राम था, वह भी पिछले साल एनिमिक थी. कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा नबिरा नदाफ हो और कीर्ती सिंह खून की इस कमी पर चिंता जाहिर करते हुए कहती हैं कि हम अपना फूड चैंज कर अगले साल रक्तदान के लिए फिट हो जाएंगे.
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved