Post Views 801
September 28, 2017
राजस्थान सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि प्रदेश में अक्टूबर महीने से समर्थन मूल्य पर खरीद प्रारम्भ हो जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण 2 अक्टूबर से शुरू कर दिया जाएगा. मंत्री किलक बुधवार को राजफैड परिसर में राजफैड की 61वीं आमसभा को संबोधित कर रहे थे. मंत्री किलक ने बताया कि मूंग, उड़द, मूंगफली और सोयाबीन की खरीद समर्थन मूल्य पर की जा रही है. किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए प्रदेश में पहली बार ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था ई-मित्र एवं खरीद केन्द्रों (केवीएसएस) पर की गई हैं. ई-मित्र से पंजीकरण कराने पर किसान को 21 रुपए और क्रय-विक्रय सहकारी समिति के खरीद केन्द्र पर पंजीकरण कराने के लिए किसान को 10 रुपये का भुगतान करना होगा. उन्होंने बताया कि पंजीकरण के दौरान भामाशाह कार्ड नम्बर और खसरा गिरदावरी देनी होगी. भामाशाह कार्ड नहीं होने की स्थिति में ई-मित्र पर तत्काल ही भामाशाह के लिए एनरोलमेंट किया जाएगा और एनरोलमेंट नम्बर से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved