Post Views 61
September 25, 2017
राजस्थान के गोविंदगढ़ के बलेखण में शेह नाम का जानवर पकड़ा गया है. जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं.शेह को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.शेह एक अलग प्रजाति का जानवर है, ये जानवर घने जंगलों में बड़ी संख्या में पाया जाता है. इस जानवर की सबसे खास बात ये है कि इसके शरीर पर नुकिले कांटे है.अपने दुश्मनों से बचने के लिए शेह इन कांटों का इस्तेमाल करता है.
दुश्मनों का दुश्मन है शेह
ग्रामीणों के अनुसार शेह छोटे कुत्ते के समान ऐसा जानवर होता है जिसके शरीर पर अपने शिकारी का शिकार करने के लिए तीर होते हैं. जब भी इस जानवर पर कोई दूसरा जानवर हमला करता है तो वह अपने तीर उस पर चलाकर घायल कर देता है. ग्रामीणों ने बताया की शेह के तीर में जहर होने के कारण कई बार दूसरे जानवर की भी मौत हो जाती है. यह जानवर सैंकड़ों की संख्या में तीर रखता है और जब ये रात के अंधेरे में चलता है तो इसके तीर से घूंघरू जैसी आवाज सुनाई देती है.
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved