Post Views 741
September 24, 2017
चीन ने कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण स्थल के नजदीक शनिवार को आये 3.5 तीव्रता के भूकंप के पीछे कारण कोई ताजा परमाणु परीक्षण नहीं था. चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर (सीईएनसी) ने देर रात एक बयान में कहा कि इंफ्रासोनिक आंकड़ों से पता चलता है कि यह घटना परमाणु विस्फोट नहीं थी बल्कि यह प्राकृतिक रूप से भूकंप ही था.
उत्तर कोरिया का तीन सितंबर को हुआ पिछला परमाणु परीक्षण देश का सबसे शक्तिशाली परीक्षण था. इसके बाद चीन में सीमा पर 6.3 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसलिए भूकंप के इन झटकों पर शुरू में चीन ने विस्फोट का संदेह जताया था.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved