Post Views 931
September 18, 2017
राजस्थान की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत आमजन स्वच्छता को जीवन में अंगीकार करें ताकि स्वस्थ तन-मन के साथ स्वच्छ समाज व देश स्वच्छ बन सके.ग्रामीण विकास मंत्री रविवार को चूरू जिले के राजकीय डी.बी. अस्पताल चूरू में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छता के प्रति जागरुक होकर घर, गली एवं शहर को साफ-सुथरा बनाने का संकल्प लेकर कार्य करने की आवश्यकता है.इस अवसर पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण, सभापति विजय कुमार शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. वासुदेव चावला, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जे.एन. खत्री, विक्रमसिंह कोटवाद, बसंत शर्मा, सुरेश प्रजापत, धनराज सैनी, सुरेश सारस्वत, अशोक जोगी, दीनदयाल सैनी, जनप्रतिनिधि, चिकित्साकर्मी एवं आम नागरिक उपस्थित थे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved