Post Views 861
September 17, 2017
जापान के कागोशिमा प्रांत में रविवार को इस मौसम के 18वें शक्तिशाली तूफान ने दस्तक दे दी. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ न्यूज के मुताबिक, तूफान तलीम के असर के कारण 30 मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं, जिसके तेज झोंके 45 मीटर प्रति सेकेंड तक पहुंच गए हैं.भारी बारिश ने दक्षिण पश्चिमी जापान को अपनी चपेट में ले लिया है और मौसम एजेंसी ने भूस्खलन, तेज गति से हवाएं चलने और ऊंची लहरों के उठने को लेकर चेतावनी दी है.तूफान के कारण 640 विमान सेवाएं और ट्रेनों के संचालन को रद्द कर दिया गया है, जिसमें क्यूशु में शिंकनसेन बुलेट ट्रेन सेवा भी शामिल है. कागोशिमा प्रांत में करीब 1,400 घरों और मियाजाकी प्रांत में 600 घरों की बिजली चली गई है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved