Post Views 881
September 17, 2017
पंचकुला की विशेष सीबीआई कोर्ट में जहां राम रहीम के खिलाफ हत्या के दो मामलों में सुनवाई चल रही है, वहीं हरियाणा पुलिस और उदयपुर की स्पेशल टीम ने यहां सेक्टर-14 नाकोड़ा नगर में रहने वाले प्रदीप गोयल को गिरफ्तार किया है। हरियाणा पुलिस उसे पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। पुलिस को उम्मीद है कि प्रदीप से बाबा की कथित बेटी के ठिकाने का पता चल सकता है। हनीप्रीत को सात राज्यों की पुलिस तलाश रही है।रहीम के जेल जाने के बाद हनीप्रीत के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने के बावजूद भी पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं लगा पाई है। हरियाणा, पंजाब, बिहार, दिल्ली, चंडीगढ़, हिमाचल और उत्तर प्रदेश की पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। इतना ही नहीं हनीप्रीत की तलाश में भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी तेज हो गई है, कई जगह उसके पोस्टर लगाए जाने की भी खबर है। इधर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और महराजगंज के अलावा आसपास के ज़िलों में भी हनीप्रीत की तलाश की जा रही है
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved