Post Views 831
September 17, 2017
अजमेर जिले के नरेना कस्बे में पांच दिवसीय किन्नर सम्मलेन का आयोजन किया गया है. पांच दिवसीय सम्मेलन में तीसरे दिन किन्नरों ने दादू द्वारे के जयंत सत्संग भवन से कलश यात्रा निकाली. इस अवसर पर किन्नर समाज की गुरु जोधपुर महंत मीना बाई ने सभी किन्नरों की बैठक का आयोजन किया. बैठक में सर्वसम्मति से नरेना की किन्नर स्व महंत नीलू बुवा के निधन के बाद किन्नर रमो बाई को नरेना का महंत घोषित कर दिया गया. किन्नरों की कलश यात्रा का ग्रामीणों की ओर से जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved