Post Views 981
September 17, 2017
राजस्थान के ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ शनिवार को ऊंट की सवारी के आंनद लेते नजर आए. मंत्री राठौड़ ऊंट की सवारी का मोह उस वक्त नहीं छोड़ पाए जब जिला सटेडियम चूरू में आयोजित पशु मेले में प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे रंग-बिरंगे परिधानों से सज्जित ऊटों का अवलोकन कर रहे थे.पहले ऊंट के बारे में जानकारी ली और फिर उसकी पीठ पर बैठकर ऊंट पालक को सवारी करने के लिए कहा. पालक ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और मंत्री राठौड़ को बैठाकर पहले ऊंट को नचाया और फिर सवारी करवाई.इधर, दो दिवसीय पशु मेले के समापन समारोह में मंत्री राठौड़ ने पशु मेला में भाग लेने वाले श्रेष्ठ नस्ल के पशुपालन के लिए 36 पशुपालकों को राशि, प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.समारोह में प्रथम 11 पशुपालकों को 4100 रुपए, द्वितीय 11 पशुपालकों को 3100 रुपए और सांत्वना पुरस्कार के रूप में 14 पशुपालकों को राशि प्रदान कर सम्मानित किया. समारोह में 5 पशुपालकों को भामाशाह पशु बीमा योजनान्तर्गत सहायता राशि के चैक प्रदान किए.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved