Post Views 821
September 17, 2017
राजस्थान में एनएच-21 जयपुर-भरतपुर से भुसावर की ओर जाने वाली स्टेट मेगा हाईवे-45 के करीब चैटोली गांव की सड़क मौत को दावत दे रही है, क्यों कि इस सड़क के पास बड़ा कुंआ हैं.चैटोली बस स्टैंड की सड़क के करीब एक बड़ा और खुला हुआ कुंआ हैं, ये कुंआ सड़क के लेवल का ही है जिससे कभी-भी कोई हादसा हो सकता है. इस सड़क का निर्माण आरएसआरडीसी ने कराया था उस समय भी सड़क के किनारे गहरा कुंआ ऐसे ही खुला हुआ था. गांव के निवासी बृजेन्द्र सिंह ने कहा है कि इस सड़क का निर्माण जब कराया गया था तभी से ये कुंआ खुला पड़ा है कभी भी यहां बड़ा हादसा होने की संभावना है. लोगों ने इस खुले पड़े कुंए को ढकने के लिए प्रशासन से कई बार मांग की है, ग्राम पंचायत ने भी कई बार अधिकारियों को मामले के बारे में बताया है लेकिन प्रशासन को इसकी कोई सुध तक नहीं है.इस मार्ग से रोजाना सैंकड़ों वाहन गुजरते हैं. सवाल ये है कि क्या प्रशासन को हादसे होने का इंतजार है? क्या हादसे को लेकर ग्राम पंचायत और आरएसआरडीसी कंपनी जवाब देगी
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved