Post Views 1601
September 16, 2017
घायलों को बेसिक लाइफ सेविंग प्रशिक्षण देने के लिए आयोजित हुई कार्यशाला
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और घायलों को बेसिक लाइफ सेविंग प्रशिक्षण देने के लिए कार्यशाला की आज शुरुआत हुई. स्काउट एण्ड गाइड और राजस्थान युवा बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में हो रही इस सात दिवसीय कार्यशाला का उदघाटन महापौर अशोक लाहोटी ने किया. इस मौके पर राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष भूपेन्द्र सैनी और स्काउट एण्ड गाइड के स्टेट कमिश्नर रघुवीर सिंह शेखावत भी मौजूद रहे. लाहोटी ने इस मौके पर कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह सराहनीय प्रयास है और यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित किया जाना चाहिए. भूपेन्द्र सैनी ने कहा कि मास्टर प्लान के तहत शुरुआत दौसा-बसवा हाईवे से की गई है जहां ढाबों और मुख्य चौराहों पर ट्रक ड्राइवर्स और अन्य लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दे कर जागरुक किया जाएगा.पिछले कुछ सालों में राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. एक सर्वे के अनुसार अधिकतर हादसों में अधिकतर लोग इसलिए अपनी जान गंवा देते हैं क्योंकि बाकी लोगों को राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में जानकारी नहीं होती.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved