Post Views 811
September 16, 2017
राजस्थान में स्वाइन फ्लू के कहर से निपटने के लिए सरकार अब प्राइवेट अस्पतालों के साथ मिलकर कार्ययोजना बना रही है. इसी के तहत शुक्रवार को जयपुर के प्राइवेट अस्पतालों में स्वाइन फ्लू की जांच और उपचार फ्री करने पर सहमति बनी.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ की अध्यक्षता में शुक्रवार को सांय स्वास्थ्य भवन में प्राइवेट अस्पतालों, प्राइवेट लैब्स एवं दवा विक्रेताओं के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में यह जानकारी दी गयी. दवाईयों की दुकानों पर स्वाइन फ्लू की दवाओं की उपलब्धता एवं स्टाक की मात्रा की सूचना का बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं.सराफ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी प्राइवेट अस्पतालों को स्वाइन फ्लू के उपचार में काम में ली जा रही दवाईयां निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएंगी. उन्होंने सभी प्राइवेट अस्पतालों को स्वाइन फ्लू पाजिटिव मरीज की सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग को भिजवाया जाना सुनिश्चित करने के लिए कहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी संबंधित क्षेत्रों में स्वाइन फ्लू के बारे में सर्वेक्षण कर संभावित रोगियों की जांच और उपचार सुनिश्चित करेंगे.चिकित्सा मंत्री ने बताया कि स्वाइन फ्लू के उपचार हेतु टेमीफ्लू औषधि के कैप्सूल, सीरप एवं वैक्सीन प्रदेश के सभी राजकीय चिकित्सालयों एवं प्रमुख प्राइवेट चिकित्सालयों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में टेमी फ्लू औषधि की करीब 3 लाख 80 हजार कैप्सूल जिला चिकित्सालयों, सीएचसी, पीएचसी पर उपलब्ध हैं एवं आरएमएससीएल के सेंट्रल गोदाम में करीब 1 लाख 40 हजार कैप्सूल और बच्चों के 1 हजार 500 सीरप की बोटल स्टाक में उपलब्ध है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved