Post Views 831
September 15, 2017
धौलपुर जिले के नंगला वीधौरा गांव में देर रात आग लगने से चार घर जलकर राख हो गए. बीती देर रात चार मकानों में अज्ञात कारण से आग लग जाने के कारण बड़ी तादाद में मकानों के अंदर रखा भूसा, अनाज एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया.
जानकारी के मुचाबिक गांव की बघेल बस्ती निवासी राम रतन, रामफूल, रामगोपाल और संतोष के मकानों में देर रात अचानक आग भड़क उठी. आग इतनी भयानक थी लोगों को घर के अंदर से सामान निकाले का मौका तक नहीं मिल पाया. आग की लपटें उठती देख पूरा गांव बघेल बस्ती की ओर दौड़ता दिखाई दिया. ग्रामीणों ने हैंडपंप एवं बोरिंग चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें तेज होने के कारण करीब पौने घंटे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका.इस दौरान ग्रामीणों ने मकान के अंदर बंधे हुए पशुओं को बाहर निकालने में सफलता हासिल कर ली. वहीं घर की महिलाएं एवं बच्चे भी आग की तेज लपटें देखकर घर के बाहर अपनी जान बचाने क लिए भागे. घटना के करीब घंटे भर बीतने के बाद कंचनपुर थाना पुलिस और हल्का पटवारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू किए.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved