Post Views 801
September 14, 2017
सुरक्षाकर्मियों पर हमलों का सिलसिला जारी है। ताजा मामला में अतिक्रमण हटाने गए दल पर अतिक्रमियों ने हमला कर दिया। हमले में कई सुरक्षाकर्मियों को चोटें आई हैं। हमले से महिला अधिकारी भी जान बचाकर जैसे तैसे भागी। मामला राजस्थान के कोटा का है। कोटा के रानपुर इलाके में आवासीय योजना पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने पहुंचे नगर विकास न्यास के दस्ते पर आज अतिक्रमियों ने हमला कर दिया। लाठियां और पत्थरों से हमला करने वाले अतिक्रमियों ने जमकर उत्पात मचाया, जिसमें आधा दर्जन से अधिक होमगार्ड के जवान चोटिल हो गए। अतिक्रमियों ने घेराबंदी करके यूआईटी एक्सईएन की कार, उड़न दस्ते की दो जीपों और मिनी बस के शीशे तोड़ डाले। उपसचिव दीप्ती मीणा सहित अन्य अधिकारियों के साथ पूरा दस्ता जान बचाकर वापस भागा।रानपुर के आवासीय योजना में 10 करोड़ रुपए के अधिक कीमत के 20 प्लाटों पर अतिक्रमियों ने कब्जा कर रखा है, जिसको हटाने के लिए यह दस्ता मौके पर पहुंचा था। कार्रवाई शुरू करने के लिए जैसे ही उपसचिव, तहसीलदार, पटवारी और भारी-भरकम लवाजमा पहुंचा तो आसपास मौजूद अतिक्रमियों को इसकी भनक लग गई। लाठियों और पत्थरों से लैस होकर आए अतिक्रमियों ने हमला कर दिया। घबराए अधिकारी, कर्मचारी भागकर सीधे अनंतपुरा थाने पर पहुंचे और अतिक्रमियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। इस दौरान यूआईटी अध्यक्ष रामकुमार मेहता भी थाने पर पहुंचे और मामले के संबंध में जानकारी ली। मुकदमा दर्ज करने के बाद अब अनंतपुरा थाना पुलिस मौके से फरार हुए अतिक्रमियों की तलाश में जुटी हुई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved