Post Views 801
September 13, 2017
प्रदेशभर में स्वाइन फ्लू और डेंगू अपने पैर पसारता जा रहा है। इससे बचने के लिए लोगों ने नया रास्ता निकाल लिया है। इसके लिए यहां लोगों में होड़ भी मची है।
दरअसल, स्वाइन फ्लू और डेंगू की रोकथाम में सरकारी तंत्र के भरोसे बैठने की बजाय लोगों ने अपने स्तर पर पहल की है। यहां लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अब स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आई हैं।
डीसीएम व्यापार संघ के दूकानदारों के सहयोग से दो हजार से अधिक लोगों को आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया जा रहा है। वैध की मदद लेकर 21 जड़बूटियों को डालकर इस काढ़े को तैयार किया गया, जिससे स्वाइन फ्लू और डेंगू रोग से बचाव होगा।काढ़ा पिलाने की व्यवस्था करने वाले स्थानीय निवासी विनोद बुर्ट का कहना है कि कोटा शहर में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले औद्योगिक क्षेत्र से सामने आ रहे हैं इसके बावजूद यहां ना तो चिकित्सा विभाग की टीम सर्वे के लिए पहुंची और ना ही नगर निगम द्वारा फोगिंग करवाई गई।
ऐसे हालात में जनता की परेशानियों को समझते हुए स्थानीय लोग आगे आए और पिछले 6 दिनों से अलग-अलग इलाको में शिविर लगाकर आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण कर रहे हैं। अभी तक औद्योगिक क्षेत्र में 12 हजार से अधिक लोगों को इन शिविरो का लाभ मिला है। बुर्ट का कहना है कि आगे भी काढ़े का वितरण जारी रहेगा।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved