Post Views 801
September 12, 2017
राजस्थान: प्रदेश के प्रतिष्ठित लोगों के लिए जम्मू-कश्मीर से हथियार लाइसेंस बनवाने व हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह का सोमवार को एटीएस ने खुलासा किया है। एटीएस ने तीन हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। एटीएस की 12 टीमों ने राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश और जम्मू-कश्मीर में छापे मारकर जम्मू से जारी किए गए 450 अवैध हथियार लाइसेंस बरामद किए हैं। 8 जिलों के करीब 300 लोगों से पूछताछ...
- एटीएस ने अजमेर के आनासागर लिंक रोड स्थित वली मोहम्मद एंड संस के डीलर जुबेर खां को गिरफ्तार किया है। उसके पिता उस्मान की तलाश की जा रही है। इसके अलावा पंजाब के अबोहर निवासी विशाल और नसीराबाद निवासी गणपत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया। एटीएस की टीम सिरोही, अजमेर, उदयपुर सहित 8 जिलों के करीब 300 लोगों से पूछताछ कर रही है।
- एटीएस को चार माह पहले जानकारी मिली थी कि प्रदेश में एक गिरोह है जो हथियार बेचने, खरीदने व अवैध तरीके से जम्मू कश्मीर के पते से आर्म्स लाइसेंस बनाने का काम करता है। इसके बाद एटीएस ने टीमें बनाकर पांच राज्यों में सर्च अभियान चलाया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved