Post Views 791
September 12, 2017
राजस्थान में महापड़ाव पर बैठे शेखावाटी के किसानों का चक्का जाम दूसरे दिन मंगलवार को सीकर से बढ़कर प्रदेशव्यापी हो गया.
कर्ज माफी समेत 11 सूत्री मांगों पर किसानों के इस चक्का जाम से सीकर, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, नागौर, गंगानगर, हनुमानगढ़ आदि जिलों में आने-जाने के सारे रास्ते बंद हो गए.
किसानों ने जगह-जगह पर हाईवे पर जाम लगा रखा है. राहगीरों को इन जिलों में एक दूसरे कस्बे में जाने के लिए भी कई किलोमीटर का चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.आंदोलनरत किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार शाम को सरकार से वार्ता के लिए जयपुर पहुंचेगा. शाम करीब 5 बजे सरकार का मंत्री समूह इस प्रतिनिधि मंडल के साथ
बात करेगा. बैठक में सकारात्मक नतीजे आने पर आंदोलन की समाप्ति की घोषणा भी हो सकती है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved