Post Views 851
September 12, 2017
राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुद्रा योजना (PMMY) के तहत पिछले 3 सालों में 16 हजार करोड़ रुपए का लोन दिया जा चुका है. जानकारी के अनुसार पीएमएमवाय से राजस्थान के युवा बड़े स्तर पर लाभान्वित हो रहे हैं. इस योजना के तहत अब तक प्रदेश के युवा उद्यमियों को विभिन्न प्रकार के कारोबार स्थापित करने के लिए कुल 16 हजार 719 करोड़ रुपए के ऋण दिए जा चुके हैं. राजस्थान में मुद्रा योजना के तहत वर्ष 2015-16, 2016-17 और 2017-18 में 7 सितम्बर तक 17 हजार 324 करोड़ रुपए के कुल 27 लाख 90 हजार 977 प्रोजेक्ट स्वीकृत किए गए हैं. इस योजना में शिशु श्रेणी में सर्वाधिक 24 लाख 54 हजार 105 प्रोजेक्ट के लिए ऋण स्वीकृत हुए हैं. इस श्रेणी में युवा उद्यमियों को उक्त ऋणों के लिए स्वीकृत 5 हजार 432 करोड़ रुपए में से 5 हजार 273 करोड़ रुपए की राशि वितरित कर दी गई है. किशोर श्रेणी में इन तीन वर्षों में 2 लाख 60 हजार 393 ऋण प्रोजेक्ट स्वीकृत हुए हैं. इनके लिए 5 हजार 880 करोड़ रुपए में से 5 हजार 630 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है. इसी प्रकार, तरुण श्रेणी में 76 हजार 479 ऋणों के लिए स्वीकृत कुल 6 हजार 11 करोड़ रुपए में से 5 हजार 815 करोड़ रुपए वितरित किए गए हैं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में शिशु श्रेणी के लिए ऋण की सीमा 50 हजार रुपए, किशोर श्रेणी के लिए 50 हजार से 5 लाख रुपए तथा तरुण श्रेणी में 5 लाख से 10 लाख रुपए तक के ऋण देने का प्रावधान है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved