Post Views 791
September 12, 2017
राजस्थान में विशेष योग्जनों के रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार की ओर से लगाए जा रहे शिविरों में अब तक 5.63 लाख लोग लाभांवित हो चुके हैं. राजस्थान शासन सचिवालय में सोमवार को आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह जानकारी दी गई. पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के सफल क्रियान्वयन के लिए आयोजित इस बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी, नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी, शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम शामिल हुए.सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश में एक जून से चलाए जा रहे पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर में अब तक 5 लाख 63 हजार विशेष योग्यजनों का पंजीकरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि देश में राजस्थान पहला ऎसा राज्य है जहां विशेष योग्यजनों के लिए इस तरह के शिविर आयोजित किए जा रहे है. उन्होंने बताया कि पंजीयन के लिए अंतिम तिथि 25 सितंबर है. बैठक में बताया गया कि शिविर के माध्यम से 27 सितंबर से 12 दिसंबर तक विशेष योग्यजनों को मेडिकल सर्टिफिकेट तथा यूनिक आई डी का वितरण किया जाएगा. इसके बाद मार्च तक विशेष योग्यजनों को उनकी आवश्यकतानुसार यंत्र वितरित किए जाएंगे. इन शिविरों में 21 प्रकार की दिव्यांगताओं का पंजीकरण किया जा रहा है. बैठक में सभी संबंधित विभागों से अपेक्षा की गई कि वे अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर विशेष योग्यजनों को इन शिविरों का लाभ दिलाएं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved