Post Views 831
September 9, 2017
चीन और पाकिस्तान की वायुसेनाओं ने आज संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास शुरू किया. इस अभ्यास में उन्होंने अपने नवीनतम जंगी जेट एवं अवाक्स विमानों को उतारा. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) वायुसेना के प्रवक्ता शेन जिंके ने बताया कि चीन ने जे -11 जंगी विमान, जेएच-7 जंगी बमवर्षक विमान, के जे -200 अवाक्स विमान, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल, रडार कर्मी, आदि को अभ्यास में लगाया है. इसमें जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल और राडार सैनिक शामिल हैं. चीन में यह अभ्यास 27 सितंबर तक चलेगा. उन्होंने कहा कि चीन की नौसेना के एविएटर भी इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं. चीनी की नौसेना के विमानन कर्मी भी इस प्रशिक्षण अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं. शेन ने बताया कि पाकिस्तान ने शाहीन 6 नामक इस अभ्यास के लिए जेएफ-17 थंडर लड़ाकू जेट विमान भेजा है. उन्होंने कहा, ‘‘विश्वस्तरीय वायुसेना बनने के लिए हमें विदेशी सेनाओं से सीखने और विभिन्न कामों को पूरा करने की अपनी क्षमता सुधारने की जरूरत है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved