Post Views 1211
September 7, 2017
राजस्थान पुलिस और आबकारी विभाग ने गुरुवार तड़के कार्यवाही करते हुए अजमेर शहर की सांसी और कजंर बस्ती में सर्च अभियान चलाते हुए कच्ची शराब में इस्तेमाल होने वाला सैकड़ों लीटर कच्चा वॉश तथा सुलगती हुई भट्टियां नष्ट की. कार्यवाही के दौरान दल के सदस्यों ने 11 बोलत हथकढ़ी, 260 बोतल सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी महिलाओं के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है.सर्कल ऑफिसर प्रेमकुमार ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान बस्ती में अवैध हथकढ़ी शराब बनाने के काम आने वाली तीन भट्टियां सक्रिय पाई गईं जहां पर कुछ महिलाएं शराब बनाने का काम कर रही थी. पुलिस ने इन भट्टियों का नष्ट कर 700 कच्चा वॉश भी नष्ट किया.इसके बाद बस्ती में ली गई तलाशी के दौरान विभिन्न घरों से 11 बोतल हथकढ़ तथा 260 बोतल अवैध देशी शराब बरामद की. पुलिस दस्ते ने अवैध देशी शराब रखने तथा हथकढ़ शराब बनाने के आरोप में 10 लोगों को भी गिरफ्तार किया. कार्यवाही के दौरान सांसी और कंजर बस्ती को छावनी में तब्दील कर दिया गया. सर्कल ऑफिसर प्रेम कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरुवार को अलसुबह राजस्थान पुलिस और आबकारी की ओर से संयुक्त रूप से कार्यवाही शुरू की गई.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved