Post Views 811
September 7, 2017
पाकिस्तान में जून में मॉनसून सीजन शुरू होने के बाद से भारी बारिश के कारण लगभग 164 लोगों की मौत हो गई और 165 से अधिक लोग घायल हो गए. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने बुधवार रात जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मॉनसून के सक्रिय होने के बाद से सिंध और पंजाब प्रांत इससे सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं. इस प्रांतों में 38 लोगों की मौत हुई. मूसलाधार बारिश से हजारों लोग बेघर हो गए. एनडीएमए और प्रांतीय सरकार की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव अभियान चला रही हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved