Post Views 811
September 7, 2017
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज म्यांमार स्थित 2,500 वर्ष पुराने श्वेदागोन पगोडा के दर्शन किए. इसे देश की सांस्कृतिक विरासत की धुरी माना जाता है. बौद्ध बहुलता वाले देश की तीन दिवसीय द्विपक्षीय दौरे के अंतिम दिन मोदी ने आज पगोडा के दर्शन किए. प्रधानमंत्री ने पगोडा परिसर में एक बोधि वृक्ष का पौधा लगाया जो साझी विरासत के महत्व को दर्शाता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने टि्वटर पर लिखा है, ‘‘शश्वतता के साथ एक क्षण. प्रधानमंत्री @नरेन्द्रमोदी 2,500 वर्ष पुराने श्वेदागोन पगोडा दर्शन के लिए गए, जिसे म्यांमार की सांस्कृतिक विरासत की धुरी माना जाता है.’’ पगोडा में भगवान बुद्ध के केश और अन्य पवित्र अवशेष रखे हुए हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved