Post Views 771
September 7, 2017
राजस्थान के अजमेर जिला स्थित बिजयनगर में महिला के गले से सोने की चेन झपटने की वारदात को अंजाम दिया गया. यह वारदात बिजयनगर के मुनीम कॉलोनी इलाके में आज सुबह के वक्त हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी. आज सुबह बिजयनगर के मुनीम कॉलोनी इलाके में रहने वाली धर्मीचंद बम्ब की पत्नी मंजूदेवी बम्ब अपने घर के बाहर सफाई कर रहीं थीं. इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर दो लोग आए और उनमें से एक ने बाइक से उतरकर उनके गले से सोने की चेन झपट ली. मामले को समझते ही मंजूदेवी ने शोर मचाते हुए बदमाश का पीछा किया. लेकिन तब तक वह बाइक पर सवार होकर फरार हो गया. पीड़ित महिला मंजूदेवी ने पुलिस को बताया कि सोने की चेन की कीमत करीब सवा लाख रुपए है. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस टीम ने इलाके का मुआयना किया और जांच आरंभ कर दी. सुबह-सुबह ही बदमाशों के शहर के पॉश इलाके में इस वारदात को अंजाम देने के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है. पड़ताल के दौरान पुलिस टीम को आसपास पूछताछ करने पर तो कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी. हालांकि पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved