Post Views 781
September 6, 2017
बचपन में अवैध रूप से अमेरिका लाए गए आठ लाख लोगों को दी गई एमनेस्टी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से निरस्त किए जाने को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गलत बताया है. उन्होंने कहा है कि यह कदम ‘‘गलत’’, ‘‘आत्मघाती’’ और ‘‘निर्मम’’ है.अमेरिकी अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस की ओर से डीएसीए (डेफर्ड एक्शन फॉर चाइल्डहुड अराइवल्स) को निरस्त करने की घोषणा किए जाने के कुछ घंटे बाद ओबामा ने एक बयान में कहा, ‘‘इन युवा लोगों को निशाना बनाना गलत है क्योंकि इन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. यह आत्मघाती है क्योंकि वे नए कारोबार शुरू करना चाहते हैं, हमारी प्रयोगशालाओं को कर्मचारी देना चाहते हैं, हमारी सेना में सेवाएं देना चाहते हैं और जिस देश को हम प्यार करते हैं, उसमें अपना योगदान देना चाहते हैं. यह कदम निर्दयी है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved