Post Views 801
September 6, 2017
अमेरिका ने उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण की निंदा करने वाले ब्रिक्स देशों के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि वह पांच सदस्यीय दल को वैश्विक शासन एवं स्थिरता में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मंगलवार को एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हम वैश्विक शासन और स्थिरता में रचनात्मक योगदान देने के लिए ब्रिक्स मंच को प्रोत्साहित करते हैं और ब्रिक्स सदस्यों द्वारा उत्तरी कोरिया के हालिया परमाणु परीक्षण की निंदा करने का स्वागत करते हैं. ब्रिक्स की ओर से जारी बयान में कहा गया था, ‘हम कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव और परमाणु मामले पर गहरी चिंता व्यक्त करते हैं और जोर देकर कहते हैं कि इसे सभी संबंधित पक्षों के प्रत्यक्ष संवाद के जरिये और शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जाना चाहिए.’
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved