Post Views 831
September 6, 2017
उत्तर कोरिया के हालिया किये गऐ परमाणु परिक्षणों से उत्पन्न सुरक्षा से जुड़े मुददों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शी चिनफिंग से बात करेंगे. प्योंगयांग के परमाणु हथियारों के सबसे बड़े परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया के कारण पैदा हुईं सुरक्षा संबंधी चुनौतियों पर चर्चा के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग के साथ बात करेंगे. यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है. उत्तर कोरिया ने रविवार को कहा कि उसने लंबी दूरी तक मार सकने वाली मिसाइल के लिए डिजाइन हाइड्रोजन बम का विस्फोट किया है. उसने अपने इस छठे एवं सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण को एक ‘सटीक सफलता’ करार दिया. उत्तर कोरिया के इस परीक्षण की वैश्विक निंदा हुई और अमेरिका की ओर से कड़े प्रतिबंध लगाने की बात कही गई.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved