Post Views 791
September 6, 2017
अंतरराष्ट्रीय ख्यातनाम फैशन डिजाइनर बीबी रशेल मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में थीं. उन्होंने कहा है कि राजस्थान का हस्तशिल्प अपने रंगसंयोजन, गुणवत्ता और परंपरागत जिटेबल रंगों के उपयोग के कारण बेजोड़ है.
बीबी रशेल ने यहां चौमूं हाउस स्थित चौमू कोठी में आरएसडीसी के हैंडलूम हाट के उद्घाटन अवसर पर पहुंची थीं. इस मौके पर प्रमुख सचिव एमएसएमई डॉ. सुबोध अग्रवाल और आयुक्त उद्योग कुंजी लाल मीणा भी मौजूद थे.
हैंडलूम हाट के दौरान रशेल ने राजस्थान सरकार द्वारा खादी और हथकरघा के सरंक्षण और संवर्धन के लिए राजस्थान सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की.
डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि परंपरागत हथकरघा उत्पादक बुनकरों को संरक्षण और विपणन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अब प्रत्येक माह एक दिवसीय हैण्डलूम हाट का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले हैण्डलूम हाट में प्रदेश के जाने माने व जरुरतमंद बुनकरों, दस्तकारों, ब्लॉक प्रिन्टरों, बंधेज बुनकरों और कारीगरों को अपने उत्पादों के प्रदर्शन व बिक्री के लिए निःशुल्क स्थान उपलब्ध कराया गया है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved