Post Views 781
September 5, 2017
भाजपा मुख्यालय पर मंगलवार को दीर्घकालीन बूथ विस्तारकों की बैठक हुई है. असल में प्रदेश के दो सौ विधानसभा क्षेत्रों में दीर्घकालीन विस्तारकों को नियुक्ति की गई है, जो कि छह माह, एक साल और दो साल तक फील्ड में काम करेंगे.
इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और संगठन महामंत्री चन्द्र शेखर समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.भाजापा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने बाताया कि अल्पकालीन बूथ विस्तारकों को प्रत्येक बूथ के हिसाब से लगभग 48 हजार की संख्या मे बनाए गए हैं.उनके ऊपर प्रत्येक विधानसभा के अनुसार दीर्घ कालीन विस्तारक लगाए गए हैं. परनामी ने कहा कि विस्तारक योजना का दूसरा चरण 10 सितम्बर से 17 सितंबर तक चलेगा, जिसमें बूथ इकाई के गठन का लक्ष्य पूरा कर लिए जाने के निर्देश दिए गए है इन विस्तारकों को कहा गया है कि 11 सितम्बर 1898 को स्वामी विवेकानंद के राष्ट्र निर्माण को लेकर भाषण दिया था .उसी के अनुरूप यह कार्यक्रम किया
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved